इजरायल की सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने गाजा के एक स्कूल पर हवाई हमले में हमास की सुरक्षा सेवाओं के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख मुहम्मद अहमद अलबेक को मार गिराया है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा शहर के दाराज अल तुफ्फाह इलाके में मूसा बिन नुसैर स्कूल पर रविवार को हुए हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. यह स्कूल विस्थापित लोगों को शरण दे रहा था.