नवीनतम

अनुकूल लिंक

जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निपटा दिया... भुज एयरबेस पर बोले राजनाथ सिंह

2025-05-16     HaiPress

भुज:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचकर वहां सैनिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया.राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सिर्फ विदेशों से निर्यात किए गए हथियारों पर ही निर्भर नहीं है. हमारे देश में बने हथियार भी अचूक और अभेद्य हैं. ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को तो खुद पाकिस्तान ने स्वीकार किया है.हमने पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिया है. ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिना उजाला दिखा दिया है. भारत के जिस एयरडिफेंस सिस्टम की तारीफ हर तरफ हो रही है,उसमें डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए सिस्टम की अहम भूमिका रही है. कई जगहों पर हमारे नागरिकों ने पाकिस्तान के आते ड्रोन को आता देख भाग नहीं रहे हैं बल्कि हमारी सेना द्वारा उसे ढेर करने का वीडियो बना रहे हैं. मैं आपसे ये कहना चाहता हूं कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निपटा दिया.

राजनाथ के पाक पर बड़े पंच

पंच नंबर-1

आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे पाकिस्तान की धरती पर मौजूद नौ ठिकानों को तबाह किया गया.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंच नंबर-2

भारत में लोग पाकिस्तान के ड्रोन आते देख भाग नहीं रहे थे,बल्कि हमारे डिफेंस सिस्टम के हाथों उनको मार गिराने के वीडियो बना रहे थे.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंच नंबर-3

ब्रह्मोस की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार कर लिया है. हमारे देश में कहावत काफी पुरानी है- दिन में तारे देखना. लेकिन भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पाकिस्तान की सरकार ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लग गई है. पाकिस्तानी सरकार वहां के नागरिकों के टैक्स का पैसा जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर को 14 करोड़ देने में खर्च करेगी.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि आपने पाकिस्तान में आतंकी संगठन को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगों के टैक्स का पैसा आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी. इतना ही नहीं लश्कर और जैश के टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से खड़ा करने के लिए पाक ने उन्हें मदद करने की घोषणा की है. IMF से जो पैसा मिला है वो पैसा भी इन टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को फंड करने में इस्तेमाल होगा,ये मेरा मानन है.

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता किसी टेरर फंडिंग से कम नहीं है. भारत चाहेगा कि IMF पाकिस्तान को किसी तरह की फंडिंग ना करे. भारत चाहेगा कि IMF जो हम फंडिंग करते हैं उसे किसी भी तरीके से आतंकवाद को सपोर्ट करने में किया जाए.

अगर पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार रहते हैं तो इस बात से नहीं मुंहमोड़ा जा सकता है कि ये हथियार कभी ना कभी आतंकी के हाथों में जा सकता है. ये एक गंभीर चिंता का विषय है.इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज संदेश देना चाहूंगा कागज का है लिबास,चिरागों का शहर है,चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो.आपने पूरे देश को यकीन दिलाया है कि नया भारत अब सहन नहीं करता बल्कि अब वो पलट कर जवाब देता है. मैं चाहे जो कुछ बोलूं लेकिन मेरे शब्द आपके कार्य को मापने में कम ही साबित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap