Automobile sales in January 2025: FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया कि इस बार हर सेगमेंट 2-व्हीलर (Two-Wheelers), 3-व्हीलर (Three-Wheelers), पैसेंजर व्हीकल (PV), ट्रैक्टर (Tractors) और कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई.ये ट्रेंड बाजार में बढ़ते उपभोक्ता विश्वास और स्टेबल इकोनॉमी की ओर इशारा करता है.