विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में अहम पद देने के लिए चुना है. ट्रंप अगले साल से अमेरिका में राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे. उन्होंने हाल ही अमेरिका में संपन्न चुनाव में कमला हैरिस को हराया है. इसके बाद से डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार के गठन के प्रक्रिया में लग गए हैं. विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में डोजे (Department Of Government Efficiency DOGE) का प्रभार दिया है.