नवीनतम

अनुकूल लिंक

दिल्‍ली : नरेला में गैस लीक होने से ब्‍लास्‍ट, 6 लोग हुए घायल

2024-12-06     HaiPress

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इलाके में एक घर में LPG गैस लीक होने से ब्‍लास्‍ट हो गया. इसब्‍लास्‍ट की चपेट में आकर6 लोग घायल हो गए. घायल को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा आज सुबह के समय हुआ. सुबह करीब 7 बजे ह पुलिस को ब्लास्ट होने की खबर मिली. जिसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.

झुग्गियों में लगी आग

आज सुबह दिल्ली के शाहदरा की गीता कॉलोनी में भी अचानक से आग लग गई थी.रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई थी. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा,"हमें झुग्गियों में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली... 12 फायर टेंडर यहां पहुंचे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे..."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap