नवीनतम

अनुकूल लिंक

ट्रिपल मर्डर से दहली साउथ दिल्ली, नेब सराय में मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या

2024-12-04     HaiPress

नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक खौफनाक घटना समाने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें मां-बाप और बेटी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर हत्या किस वजह से और किसने की है.पुलिस ने मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश,47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में की है. इस परिवार में कुल चार सदस्य थे. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घर पर नहीं था बेटा

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस समय राजेश,कोमल और कविता की चाकू से गोदकर हत्या की गई उस दौरान राजेश का बेटा घर से बाहर था. राजेश के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वॉक करने के लिए गया हुआ था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन शामिल हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap