नवीनतम

अनुकूल लिंक

रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया निशाना, 10 लाख लोगों के घरों में बत्ती गुल, अब पुतिन ने दी नई धमकी

2024-11-29     HaiPress

कीव में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले के बाद से पूरे शहर में ब्लैकआउट हो गया है.

कीव/मॉस्को:

कीव/मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच 2 साल से ज्यादा वक्त से चली आ रही जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ पहुंची है. रूस ने गुरुवार को 188 मिसाइल्स और ड्रोन से यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया. इससे देश में ऊर्जा के करीब सभी सोर्सेस तबाह हो गए हैं. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक,इस समय यूक्रेन में करीब 10 लाख लोगों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ रहा है. बता दें कि अभी यूरोप में भयंकर ठंड पड़ती है. यूक्रेन में पारा 0 डिग्री से नीचे पहुंच जाता है. ऐसे में बिना बिजली के लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में बड़े पावर सेंटरों पर नई हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला करने की धमकी दी है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक,यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने कहा,"यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अटैक हो रहे हैं. इस वजह से नेशनल पावर ग्रिड के ऑपरेटर ने इमरजेंसी बिजली कटौती शुरू कर दी है. कीव,ओडेसा,निप्रो और डोनेट्स्क में बिजली सप्लाई में मुश्किल हो रही है."

President Vladimir Putin on Thursday threatened to strike "decision-making centres" in Kyiv with Russia's new hypersonic missile,hours after Moscow pummelled Ukraine's energy grid in an attack that left a million people without power ⬇️https://t.co/EpgTUAcMOh

— AFP News Agency (@AFP) November 28,2024कई बारएनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट कर चुका रूस


रूस ने 24 फरवरी 2022 को जंग की शुरुआत के बाद से कई बार यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया है. इस वजह से बार-बार देश भर में रोलिंग ब्लैकआउट की स्थिति हो चुकी है.

अब ड्रोन की जगह मिसाइल से कर रहा हमले


रूस सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर को ही टारगेट नहीं कर रहा,बल्कि शहरों पर मिसाइल अटैक भी कर रहा है. रूस अब ड्रोन की जगह आए दिन मिसाइल से हमले कर रहा है. हालांकि,यूक्रेनी मिलिट्री का दावा है कि उन्होंने रूस के सभी मिसाइल और ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया है.

निप्रो शहर पर दागे थे हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल


कुछ दिन पहले ही रूस ने पहली बार यूक्रेन के निप्रो शहर पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. वहीं,यूक्रेन ने रूस पर पश्चिमी देशों से मिले खतरनाक हथियार दागे हैं. अब पुतिन की दोबारा धमकी से यूक्रेन अलर्ट हो गया है. यूक्रेनी नेवी का कहना है कि रूस की नेवी ने ब्लैक सी में कॉम्बैट ड्यूटी के लिए 4 कैलिबर कैरियर शिप को तैनात किया है,जिनमें 22 मिसाइल्स हैं.


इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को शैडो मिसाइलों की नई खेप भेजी


इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो मिसाइलों की नई खेप भेजी है. स्टॉर्म शैडो की रेंज 250 किमी से ज्यादा है. इसका इस्तेमाल 2000 के दशक की शुरुआत से किया जा रहा है. ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर इस हथियार को विकसित किया है. इसके फ्रांसीसी संस्करण को 'स्कैल्प' के नाम से जाना जाता है.

बता दें कि अमेरिका ने 18 नवंबर को यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल- आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी. इसके बाद ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को शैडो स्टॉर्म मिसाइलों के इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap