सीरिया में बशर-अल-असद ने एक 'नरक लोक' बनाया हुआ था, जहां विद्रोहियों को टॉर्चर किया जाता था. एक मुर्दाघर से 40 लाशें मिली हैं, इनमें से कई की आंखें और दांत बाहर निकले हुए हैं, खून बिखरा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, असद के शासनकाल में कम से कम 60,000 लोग मारे गए.