महाकुंभ में वीकेंड के मौके पर एकाएक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज शहर में कई घंटों तक जाम लगा रहा है. प्रयागराज के ज्यादातर इलाकों में वाहन चालक ट्रैफिक जाम की समस्या से जुझते रहे. महाकुंभ में एकाएक बढ़ी भीड़ के कारण प्रशासन ने एहतियातन प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन तक को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि इस वीकेंड पर मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे.