मिल्कीपुर का रास्ता हमेशा से ही BJP के लिए मुश्किल रहा है. यहां राम मंदिर का मुद्दा नहीं चलता है. इसीलिए BJP हिंदुत्व के साथ-साथ सामाजिक समीकरण के भरोसे रहती है. इस उपचुनाव में BJP ने हर वोटर तक पहुंचने की कोशिश की है.समाजवादी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती MY (मुस्लिम यादव) वोट बैंक को बचाए रखने की है.