शलभ कुमार ने कहा कि ट्रंप एक मजबूत और लड़ाकू व्यक्ति है, जो कि 78 वर्षीय व्यक्ति जैसा नहीं दिखता. उसके दाहिने कान में गोली लगने के बाद, यदि वह सीधे देखता तो गोली सीधे उसके सिर में जा लगती. वह उठता है और लड़ने की भावना रखता है, कहता है लड़ो, लड़ो, लड़ो. अमेरिकी अपने राष्ट्रपतियों में यही देखना पसंद करते हैं.