इजरायल ने मिसाइल हमले से बचने के लिए अमेरिका से थाड (Terminal High Altitude Area Defense THAAD) मंगा लिया है. कारण यह रहा कि इजरायल का आयरन डोम सिस्टम कई मिसाइलों के हमलों को रोकने में नाकाम हो गया था. अब ईरान के सेना आईआरजीसी के प्रमुख हुसैन सलामी ने इजरायल को धमकी दी है कि थाड पर ज्यादा विश्वास न करें, थाड से कोई सुरक्षा हासिल नहीं होगी. 1 अक्तूबर को इजरायल पर ईरान ने करीब 200 मिसाइलों से हमला किया था जिसमें से कुछ मिसाइलों ने इजरायल में नुकसान भी पहुंचाया था.