लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस बात पर जोर दिया कि भारत के निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है जिसमें लगभग एक अरब मतदाता हैं. उन्होंने आज लंदन में ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल के साथ अपनी बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं.