भारत मूल के अमेरिका के निवर्तमान सर्जन जनरल डॉ विवेक मूर्ति ने अमेरिका के लिए अपना विदाई प्रिस्क्रिप्शन जारी किया है. डॉ मूर्ति ने पिछले 10 में से छह साल अमेरिका के टॉप डॉक्टर के रूप में बिताए. उनका प्रस्क्रिप्शन उनके व्यक्तिगत और पेशेवर अनुभवों पर आधारित है. डॉ मूर्ति ने अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत शारीरिक बीमारियों पर ध्यान केंद्रित किया.