अमूल (Amul) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में अपने दूध के दामों में 1 रुपये की कटौती कर दी. जब हर दिन चीजें महंगी हो रही हैं, ऐसे में दूध की यह कटौती गुड न्यूज जैसी है. लेकिन इस गुड न्यूज में एक ट्विस्ट है. अगर कहा जाए कि इस 1 रुपये की कटौती में भी ग्राहकों का नुकसान है तो? दरअसल अमूल ने अपने दूध के दाम में 1 रुपये तो घटाए, लेकिन साथ ही 50 मिलीलीटर की अपनी फ्री स्कीम बंद कर दी. शुक्रवार शाम को दिल्ली एनसीआर में अमूल दूध की डिलीवरी हुई, तो गोल्ड और टोन्ड दूध के पैकेट में 1 रुपये कम दाम अंकित था, लेकिन साथ ही 50 एमएल का फ्री ऑफर बंद था.