टेक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर के यूज़र्स गल्फ ऑफ मैक्सिको और नए नाम दोनों देख पाएंगे. गूगल ने लिखा, "अमेरिका में मैप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'गल्फ ऑफ अमेरिका' दिखाई देगी, और मेक्सिको में लोगों को 'गल्फ ऑफ मैक्सिको' दिखाई देगी.