अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने बुधवार को कहा कि कंपनी को 'एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA)-2024' में शीर्ष 10 ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन और ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल किया गया है. अदाणी ग्रुप की कंपनी ने बयान में कहा कि एपीएसईजेड का स्कोर पिछले साल के मुकाबले 3 अंक सुधरकर 68 हो गया है. सेक्टर में एपीएसईजेड 97वें पर्सेंटाइल पर है, जो 2023 में 96वें पर्सेंटाइल से बेहतर है.