छोटा चंद्रमा (Mini Moon) 53 दिनों तक हमारे ग्रह की परिक्रमा करेगा, नंगी आंखों से दिखाई नहीं देगा. 2024 PT5 नामक इस छोटे चंद्रमा का व्यास मात्र 10 मीटर है. यह सामान्य चंद्रमा से 350,000 गुना छोटा है, जिसका व्यास 3,476 किलोमीटर है और इसलिए, नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा.