देश में एमपॉक्स (Monkeypox) का संदिग्ध मामला सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है. चिंता की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संदिग्ध मंकीपॉक्स (Mpox) मामले में परीक्षण चल रहा है. एक युवा पुरुष मरीज हाल ही में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) संक्रमण वाले देश से यात्रा करके आया था. उसे एमपॉक्स का संदिग्ध मामला माना गया है. मरीज को एक तय अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.