इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. लेबनान में सरकार से अलग हिजबुल्लाह का अलग दबदबा रहा है. हिजबुल्लाह आतंकी गठबंधन कहा जाता है जो कट्टरपंथ को बढ़ावा देता है. ऐसे में इजरायल की गाज़ा पर लगातार कार्यवाही और हमास के प्रमुख नेताओं की हत्या के बाद से हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागीं. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. अब इजरायल की सेनाएं भी गाज़ा के बाद लेबनान में घुसकर तबाही मचा रही हैं. अब हर तरफ से दोनों पर दबाव बना है कि शांति समझौता किया जाए. ऐसे में इजरायल समझौते के लिए तैयार हो गया है. खबरें आ रही है कि इजरायल ने लेबनान के साथ शांति समझौते के मसौदे को तैयार कर लिया है.