weather forecast: देश के उत्तरी और पूर्वी इलाके के कई भागों में बुधवार को लू (Heat wave) का कहर जारी रहा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. हालांकि भारत मौसम विज्ञान (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ दिनों में इन इलाकों के लोगों को तीखी गर्मी से कुछ राहत दे सकता है. आईएमडी ने कहा है कि अब मानसून (Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए हालात अनुकूल हैं. दिल्ली में आज सुबह से ठंडी हवा चल रही है और देहरादून में बारिश हुई है.