पीएम नरेंद्र मोदी और पोलैंड के पीएम टुस्क के बीच मुलाकात के बाद अपने संबोधन ने पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा है कि समाधान रणभूमि में नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा कि किसी भी संकट में मासूमों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. उन्होंने मॉस्को दौरे में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान भी बच्चों की जान का जिक्र किया था. उस बात का संदर्भ कीव में बच्चों के अस्पताल पर हुए हमले का था और यूक्रेन दौरे पर आने से पहले उन्होंने फिर इसका जिक्र किया है.