Terrorist Killed in Pakistan: पाकिस्तान की पहचान आतंकियों को पालने वाले देश के रूप में रही है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले 9-11 (अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हमला) का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन सालों तक पाकिस्तान में ही छिपा था. जहां अमेरिका सेना ने एक बड़े ऑपरेशन में उसका खात्मा किया था. लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद,जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर सहित कई बड़े आतंकी पाकिस्तान में अभी भी बेखौफ है. लेकिन बीते कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकियों की दिनदहाड़े हत्या की गई है.
खास बात यह है कि इन सभी आतंकियों की हत्या का पैटर्न सेम है. सभी आतंकियों की हत्या के बाद यही बात सामने आई कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी.सेम पैटर्न,सटीक निशाने के साथ पाकिस्तान में आतंकियों की आखिर कौन की? इसके पीछे कौन है? आखिर कौन है जो चुपचाप पाकिस्तान में आतंकियों का काल बन रहा है? इन सभी सवालों के जवाब अभी आने बाकी है. हालांकि इतना तय है कि आतंकियों का यह काल मानवता की हत्या करने वालों को चुपचाप मौत की नींद सुला रहा है.
सूत्रों के हवाले जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीते दो साल में पाकिस्तान में 16 आतंकियों की गोली मारकर हत्या की गई है.
दो साल में पाकिस्तान में किन-किन आतंकियों की हुई गोली मारकर हत्यालश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ सैफुल्लाह खालिद,18 मई 2025लश्कर आतंकी फैजल नदीम उर्फ अबु कताल,मार्च 2025लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ मौलाना काशिफ अली,फरवरी 2025ISI का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर,मार्च 2025आतंकी मसूद अजहर का करीबी रहीम उल्लाह तारिक,नवंबर 2023लश्कर आतंकी अकरम गाजी,नवम्बर 2023लश्कर का आतंकी ख्वाजा शाहिद,नवंबर 2023लश्कर आतंकी मौलाना जियाउर रहमान,सितम्बर 2023मसूद अजहर का करीबी कारी एजाज आबिद,अप्रैल 2025मसूद अजहर का करीबी दाऊद मालिक,अक्टूबर 2023लश्कर का आतंकी अदनान अहमद,दिसम्बर 2023हिजबुल आतकी बशीर अहमद पीर,फरवरी 2023जैश का आतंकी जहूर इब्राहिम,मार्च 2022आईएसपीआर अधिकारी मेजर दानियाल,मार्च 2025लश्कर ए तैयबा का आतंकी रियाज अहमद,सितम्बर 2023खालिस्तानी आतंकी,परमजीत सिंह पंजवार,मई 2023यह भी पढे़ं -पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह,भारत में हुए इन हमलों में था शामिल