नवीनतम

अनुकूल लिंक

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन की कोर्ट में हुई खारिज

2025-05-16     IDOPRESS

पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन की हाईकोर्ट में खारिज हो गई. उसने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और कहा था कि भारत में उसकी जान को खतरा है.ये नीरव मोदी की 10वीं ज़मानत याचिका थी,जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने ठुकरा दिया. सीबीआई की एक टीम,जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे,लंदन पहुंचकर इस मामले की पैरवी में सक्रिय रूप से शामिल रहे.

बता दें कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है. वह पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी है. इससे पहले ब्रिटेन की हाई कोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंज़ूरी भी दे चुकी है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करोड़ों डॉलर के ऋण ‘धोखाधड़ी' मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap