नवीनतम

अनुकूल लिंक

हमर, लैंड क्रूजर, रॉल्य रायस... लग्जरी कारों का नामी डीलर क्यों हो गया गिरफ्तार

2025-05-16     HaiPress

कस्टम ड्यूटी धोखाधड़ी मामले में कार डीलर गिरफ्तार.

हैदराबाद में एक लग्जरी कार डीलर को 100 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार (Custo Duty Fraud) किया गया है. ये कार डीलर भारत में विदेशी लग्जरी कारों को कम कीमत पर बेच रहा था. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बशारत खान को गिरफ्तार (LuxuryCar Dealer Arrested) किया है. बशारत खान गाचीबोवली में रायदुर्ग रोड पर मौजूद 'कारलाउंज' शोरूम का मालिक है. वह पेशे से एक बिजनेसमैन है. 100 करोड़ रुपये के बड़े कस्टम ड्यूटी घोटाले में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया.

लग्जरी कार रैकेट का पर्दाफाश

डीआरआई ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया,जो विदेशी लग्जरी कारों को बहुत कम कीमत पर बेच रहा था. कार डीलर कुछ गाड़ियों की कीमत तो उसकी एक्चुअल कीमित की सिर्फ 50% ही बताता था. ये लोग हाई कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए नकली दस्तावेजों और कम कीमत वाले चालान का इस्तेमाल करते थे.लग्जरी कार डीलर बशारत खान को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर अहमदाबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया गया.

10 साल से चला रहा था लग्जरी कार का शोरूम

बशारत पिछले 10 सालों से हैदराबाद में अपनी लग्जरी कार का शोरूम चला रहा था. शुरू में मिड-रेंज गाड़ियों का कारोबार करने वाले बशारत के जैसे ही राजनीतिक संपर्क बढ़े,उनका बिजनेस भी बढ़ता चला गया. उन्होंने नेताओं समेत वीआईपी ग्राहकों को हाई-एंड व्हीकल्स बेचना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कार डीलर दिल्ली से आने वाले नेताओं के लिए शानदार पार्टियां भी आयोजित करता था.

टैक्स बचाने के लिए क्या करता था कार डीलर?

सूत्रों के मुताबिक,बशारत खान के कई ग्राहक तो टैक्स से बचने के लिए उनको नकद भुगतान करते थे. बशारत खान ये बिजनेस अकेले नहीं चलाता था. इसमें उसका पार्टनर डॉ. अहमद भी शामिल है. अहमद ने कई लग्जरी गाड़ियों को एक फार्महाउस में रखने में भी बशारत की मदद की थी.

कहां से खरीदे जाते थे लग्जरी व्हीकल्स?

डीआरआई की जांच में पता चला कि लग्जरी व्हीकल्स को खास तौर पर अमेरिका और जापान से खरीदा गया. इसके बाद उनको दुबई या श्रीलंका भेजा गया. जहां उन्हें बाएं हाथ के बजाय दाएं हाथ से ड्राइव करने की परमिशन दी गई. वहां से,उन्हें कस्टम ड्यूटी को काफी कम करने के लिए नकली और कम कीमत वाले दस्तावेजों का उपयोग करके भारत में आयात किया गया.

डीआरआई की अब तक की जांच में करीब 30 हाई-एंड व्हीकल्स को अवैध रूप से भारत लाए जाने का खुलासा हुआ है. जिसमें हम्मर ईवी,कैडिलैक एस्केलेड,रोल्स-रॉयस,लेक्सस,टोयोटा लैंड क्रूजर और लिंकन नेविगेटर जैसे मॉडल शामिल हैं. बशारत खान का आयात नेटवर्क कथित तौर पर हैदराबाद,मुंबई,पुणे,अहमदाबाद,बेंगलुरु और दिल्ली में फैला हुआ है.

7 करोड़ से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी की चोरी

अकेले बशारत खान पर ऐसे आठ व्हीकल्स के आयात का आरोप है,जिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी की चोरी की गई है. बशारत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक,बशारत खान ने करीब 10 कारें बेची थीं. डीआरआई अब इन कारों के खरीदारों की पहचान करने में जुटी है. उसके शोरूम में एक वर्कशॉप भी थी,जहां वाहनों में बड़े पैमाने पर कस्टमाइजेशन होता था. मामले की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap