पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को होगा
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार,26 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) वेटिकन सिटी में मौजूद सेंट पीटर्स के बेसिलिका के सामने चौक पर होगा. उनके ताबूत को फिर चर्च के अंदर ले जाया जाएगा और वहां से दफनाने के लिए सांता मारिया मैगीगोर के रोम बेसिलिका में ले जाया जाएगा. यह जानकारी वेटिकन सिटी की तरफ से दी गई है.
दुनिया भर के कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की सोमवार को 88 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी. पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने और दुनिया के 1.4 अरब कैथोलिकों के नेता के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए दुनिया भर से विश्व नेताओं और फॉलोवर्स के शहर में आने की उम्मीद है.
ईस्टर संडे को वो सबके सामने भी आए लेकिन वो साफ तौर से कमजोर दिख रहे थे. अगरल ही दिन यानी सोमवार को वेटिकन ने उनकी मृत्यु की घोषणा की. वेटिकन द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार,फ्रांसिस की मृत्यु "सेरेब्रल स्ट्रोक,कोमा,अपरिवर्तनीय कार्डियोसर्कुलेटरी कोलैप्स" से हुई. आसान शब्द में कहें तो पहले उन्हें स्ट्रोक आया और बाद में हार्ट फेल हो गया.