पुतिन ने कहा कि मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देता हूं. (फाइल)
मास्को:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर कम अवधि के संघर्ष विराम की घोषणा की है. ईस्टर के चलते रूस 19 से 21 अप्रैल तक हमला नहीं करेगा. यह संघर्ष विराम आज शाम से शुरू होगा. पुतिन ने यूक्रेन से भी ऐसा ही करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि यूक्रेन इसके लिए तैयार नहीं होता है तो युद्धविराम नहीं होगा. पुतिन ने युद्धविराम का ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है,जब अमेरिकी राष्ट्रपति रूस और यूक्रेन पर संघर्ष विराम को लेकर लगातार दबाव डाल रहे हैं.
पुतिन ने कहा,"मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देता हूं." साथ ही उन्होंने युद्धविराम को "मानवीय कारणों पर आधारित" बताया.
यूक्रेन हमारा अनुसरण करेगा: पुतिन
साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने कहा,"हम इस आधार पर आगे बढ़ रहे हैं कि यूक्रेनी पक्ष हमारा अनुसरण करेगा,जबकि हमारे सैनिकों को युद्धविराम के संभावित उल्लंघन और दुश्मन द्वारा उकसावे की किसी भी आक्रामक कार्रवाई का विरोध करने के लिए तैयार रहना चाहिए."
उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल गेरासिमोव ने उन्हें बताया था कि यूक्रेन ने "100 से ज्यादा बार... ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला न करने के समझौते का उल्लंघन किया है".
कुर्स्क को लेकर भी दी जानकारी
पुतिन ने चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल गेरासिमोव के साथ एक बैठक में यह घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यूक्रेन की सीमा पर दो पॉकेट्स को छोड़कर कुर्स्क क्षेत्र का पूरा इलाका आजाद करा लिया गया है.
अगस्त 2024 में रूस के एएफयू ने एक हमले के बाद इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था.
युद्धविराम का दबाव डाल रहा अमेरिका
रूस की ओर से कम अवधि के लिए ही सही यह युद्धविराम का प्रस्ताव ऐसे वक्त में सामने आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन दोनों पर युद्धविराम पर सहमत होने के लिए दबाव डाल रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्हें इस मामले में बड़ी सफलता नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।