नवीनतम

अनुकूल लिंक

आप मुस्लिम आयुक्त थे: BJP सांसद निशिकांत दुबे का अब पूर्व चुनाव आयुक्‍त कुरैशी पर हमला

2025-04-21     IDOPRESS

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अब पूर्व चुनाव आयुक्‍त एस वाई कुरैशी पर भड़के.

नई दिल्‍ली :

भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ टिप्पणी से हंगामा मचाने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को एस वाई कुरैशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव आयुक्त नहीं बल्कि एक 'मुस्लिम आयुक्त' थे. इससे पहले कुरैशी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम की आलोचना करते हुए इसे 'मुस्लिमों की भूमि हड़पने की सरकार की भयावह और बुरी योजना” बताया था. कुरैशी भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं.

दुबे ने एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना पर तीखा हमला बोला था और भारत में 'धार्मिक युद्ध' के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि इसके बाद भाजपा ने उनकी विवादास्पद टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया.

कुरैशी ने सरकार पर लगाए थे आरोप

कुरैशी ने 17 अप्रैल को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था,“वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिमों की भूमि हड़पने के लिए सरकार की एक भयावह योजना है. मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा. दुष्प्रचार मशीनरी ने गलत सूचना फैलाने का अपना काम बखूबी किया है.”

भाजपा सांसद ने इस पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की.दुबे ने कहा,“आप चुनाव आयुक्त नहीं थे,आप एक मुस्लिम आयुक्त थे. आपके कार्यकाल में झारखंड के संथाल परगना में सबसे अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता बनाया गया.”

अब कोई बंटवारा नहीं होगा: दुबे

उन्होंने कहा,“पैगंबर मुहम्मद का इस्लाम भारत में 712 ईस्‍वी में आया था. उससे पहले यह भूमि (वक्फ) उस धर्म से जुड़े हिंदुओं या आदिवासियों,जैनियों या बौद्धों की थी.”

दुबे ने कहा कि उनके गांव विक्रमशिला को 1189 में बख्तियार खिलजी ने जला दिया था और विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को आतिश दीपांकर के रूप में 'पहला कुलपति' दिया था.

उन्होंने कहा,“इस देश को एकजुट करो,इतिहास पढ़ो. पाकिस्तान को बांटकर बनाया गया था. अब कोई बंटवारा नहीं होगा.”

दुबे चार बार से झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य हैं.

(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap