नवीनतम

अनुकूल लिंक

यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक, रूस ने कहा- इसमें मेरा हाथ नहीं

2025-04-18     IDOPRESS

रूस-यूक्रेन जंग के बीच 13 अप्रैल को यह खबर सामने आई कि कीव में स्थित भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक हुआ. यूक्रेन ने दावा किया कि यह हमला रूस की ओर से किया गया था. अब इस मामले में रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है. रूस ने यूक्रेन के कीव में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हुए हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. रूस ने कहा हो सकता है कि इस हमले में यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल का हाथ हो.

कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर न तो हमला किया और न ही हमले की कोई योजना बनाईः रूस

नई दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास द्वारा लगाए गए ‘‘आरोपों'' के जवाब में,रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने 12 अप्रैल को कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर न तो हमला किया और न ही हमला करने की कोई योजना बनाई. इसने कहा कि रूसी विमानों ने उस दिन मानव रहित हवाई यानों (यूएवी) को निशाना बनाया और मिसाइल बलों ने यूक्रेनी सेना के एक विमानन संयंत्र के अलावा एक हवाई क्षेत्र और बख्तरबंद वाहन मरम्मत तथा यूएवी असेंबली कार्यशालाओं को पूरी तरह से अलग स्थान पर निशाना बनाया.

संभवत यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल गोदाम पर गिरी और आग लगी

रूसी दूतावास ने कहा,‘‘घटना की सबसे संभावित वजह यह है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइलों में से एक कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई,जिससे उसमें आग लग गई.'' इसने कहा,‘‘इसी तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं,जब यूक्रेनी वायु रक्षा इंटरसेप्टर अपने लक्ष्यों को भेदने में विफल रहे और घटिया तरीके से संचालित इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के कारण शहरी क्षेत्रों में गिर गए.''

मालूम हो कि बीते दिनों यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमले की खबर सामने आई थी. तब यूक्रेन ने कहा था कि रूस ने यह हमला किया. लेकिन अब रूस ने अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है.12 अप्रैल की इस घटना की जानकारी 13 अप्रैल को तब सामने आई जब यूक्रेन ने कहा किरूसी मिसाइल ने कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया. भारत में यूक्रेन के दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को जानबूझकर निशाना बनाया.

यूक्रेन ने कहा था- रूस जानबूझकर भारतीय कारोबारियों को निशाना बना रहा

यूक्रेन के दूतावास ने कहा,"आज,रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया. भारत का स्पेशल दोस्त होने का दावा करने वाला मास्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. इसके जरिए वो बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाई गई दवाओं को नष्ट कर रहा है."

कुसुम यूक्रेन की बड़ी फार्मा कंपनी,भारत के राजीव गुप्ता है मालिक

भारतीय व्यवसायी राजीव गुप्ता की स्वामित्व वाली कुसुम यूक्रेन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कंपनी के उत्पाद यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि वे बुनियादी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं. सूत्रों ने कहा कि गोदाम पर मिसाइल नहीं बल्कि ड्रोन ने सीधा हमला किया.

लेकिन अब इस मामले में रूस ने अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है. साथ ही रूस ने कहा कि हो सकता है कि इस हमले में यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल सामने हो. अब देखना है कि इस मामले में यूक्रेन क्या कहता है.


खबर अपडेट की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap