नवीनतम

अनुकूल लिंक

बांग्लादेश में लोग KFC, बाटा और पिज्जा हट जैसे ब्रांड के खिलाफ क्यों कर रहे हैं हिंसक प्रदर्शन?

2025-04-10     IDOPRESS

नई दिल्ली:

बांग्लादेश में इजरायल के गाजा पर सैन्य हमलों के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. सोमवार को देश के विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने कई इंटरनेशनल ब्रांड्स को निशाना बनाया,जिन्हें वे इजरायल से जुड़ा हुआ मानते हैं. इनमें KFC,बाटा,पिज्जा हट और प्यूमा जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं. सिलहट,चटगांव,खुलना,बरिशाल,कुमिल्ला और ढाका जैसे शहरों में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और जमकर लूटपाट की. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?


ये प्रदर्शन गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ एकजुटता दिखाने और इजरायली उत्पादों के बहिष्कार की मांग को लेकर शुरू हुए थे. हालांकि,हिंसा तब भड़की जब भीड़ ने उन व्यवसायों को निशाना बनाया,जिनके बारे में उनकी गलत धारणा थी कि वे इजरायल से जुड़े हैं. उदाहरण के लिए,बाटा एक चेक गणराज्य आधारित कंपनी है,जिसका इजरायल से कोई संबंध नहीं है,लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसके शोरूम को भी नहीं बख्शा. इसी तरह,KFC और पिज्जा हट जैसी अमेरिकी फ्रेंचाइजी को भी नुकसान पहुंचाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बाटा के शोरूम की कांच की दीवारों को ईंटों से तोड़ते और KFC के स्टोर में घुसकर सामान को नष्ट करते दिखाई दिए.

बांग्लादेश में गाजा पर इजरायल के सैन्य हमलों के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गए.सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को निशाना बनाया,जिन्हें वे इजरायल से जुड़ा मानते हैं.निशाने पर KFC,पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड शामिल हैं.बाटा,जो चेक गणराज्य की कंपनी है,का इजरायल से कोई संबंध नहीं,फिर भी इसके शोरूम तोड़े गए.KFC और पिज्जा हट जैसी अमेरिकी फ्रेंचाइजियों को भी नुकसान पहुंचाया गया.प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि बांग्लादेश सरकार और संयुक्त राष्ट्र इजरायल के खिलाफ सख्त कदम उठाएं.

प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग?


प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बांग्लादेश सरकार और संयुक्त राष्ट्र इजरायल के खिलाफ सख्त कदम उठाएं. कई लोगों ने गाजा में "निर्दोष बच्चों,महिलाओं और नागरिकों की क्रूर हत्या" की निंदा की और वैश्विक समुदाय से मानवता के लिए खड़े होने की अपील की. हालांकि,कुछ राजनीतिक दलों जैसे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए,लेकिन हिंसक भीड़ ने माहौल को बिगाड़ दिया.

ये भी पढ़ें:-टैरिफ में 90 दिन की राहत से बम-बम हुआ US शेयर मार्केट! वॉलमार्ट भी 8% उछला

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap