Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan: ‘फज़्ज़ा’ नाम से मशहूर शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने हाल ही में अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है.
Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan's Daughter Name: दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम आज भारत दौरे पर हैं. वह 8 और 9 अप्रैल को भारत के दौरे पर रहेंगे. शेख हमदान की दिल्ली यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर हो रही है. आज वह पीएम से मुलाकात भी करेंगे. भारत से उनका खास लगाव है.प्रिंस शेख हमदान ने अपनी चौथी बेटी का नाम ‘हिंद' रखा है? लेकिन ये नाम ही क्यों? क्या इसका कोई खास मतलब है? या फिर ये नाम सिर्फ रॉयल परंपरा का हिस्सा है? इस नाम का इस्लामिक इतिहास से क्या कनेक्शन है? और ये भारत से कैसे जुड़ा हुआ है? दरअसल,दुबई के क्राउन प्रिंस और पूरी दुनिया में ‘फज़्ज़ा' नाम से मशहूर शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने हाल ही में अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है. उनकी बेटी का जन्म 22 मार्च 2025 को हुआ और उन्होंने उसका नाम रखा "हिंद". जैसे ही ये खबर आई,सोशल मीडिया पर ये नाम चर्चा में आ गया कि आखिर हिंद नाम ही क्यों? इसका क्या मतलब है? क्या इसके पीछे कोई पारिवारिक परंपरा है या फिर कोई खास वजह? चलिए,इस नाम की पूरी कहानी समझते हैं.
जब शेख हमदान ने अपनी बेटी के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर दी,तो उन्होंने सिर्फ उसका नाम ही नहीं बताया,बल्कि एक दुआ भी लिखी. उन्होंने लिखा: अल्लाह,उसे अपने प्यार से भरा दिल दे,उसे रोशनी और रहनुमाई का स्रोत बनाए,और उसे सेहत और खुशहाली का लिबास पहनाए. ये दुआ दिखाती है कि शेख हमदान अपनी बेटी के लिए कितना प्यार और अपनापन रखते हैं और इस दुआ के साथ ही उन्होंने अपनी मां के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इस नाम के पीछे एक बहुत इमोशनल वजह है. दरअसल,ये नाम शेख हमदान की मां शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम के नाम से लिया गया है. यानी,शेख हमदान ने अपनी मां के सम्मान में अपनी बेटी का नाम हिंद रखा. अरब देशों में यह परंपरा बहुत आम है कि बच्चे अपने माता-पिता या दादा-दादी के नाम पर रखे जाते हैं,ताकि उनका सम्मान बना रहे और चूंकि शेख हमदान अपनी मां के बेहद करीब हैं,तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा.