नवीनतम

अनुकूल लिंक

रक्षा, ऊर्जा, मंदिरों का विकास... भारत-श्रीलंका के बीच 7 अहम समझौतों पर मुहर; जानें क्या-क्या हुई डील

2025-04-07     IDOPRESS

कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय वार्ता.

India Sri Lanka Deals: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दोनों पड़ोसी देशों के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच शनिवार को कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में हुई द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा,ऊर्जा,मंदिरों का विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी. दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति

हस्ताक्षरित अन्य एमओयू में विद्युत के आयात/निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन का कार्यान्वयन; डिजिटल परिवर्तन के लिए बडे स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग,पूर्वी प्रांत के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता,स्वास्थ्य-चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग और फार्माकोपिया सहयोग,शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में प्रतिवर्ष 700 श्रीलंकाई लोगों को शामिल करने वाले व्यापक क्षमता निर्माण कार्यक्रम की भी घोषणा की.

श्रीलंका में स्थित मंदिरों के विकास में मदद करेगा भारत

इसके अलावा त्रिंकोमाली में थिरुकोनेश्वरम मंदिर,नुवारा एलिया में सीता एलिया मंदिर और अनुराधापुरा में पवित्र शहर परिसर परियोजना के विकास के लिए भारत से अनुदान सहायता; 'अंतर्राष्ट्रीय वेसाक दिवस 2025' पर श्रीलंका में भगवान बुद्ध के अवशेषों की प्रदर्शनी; साथ ही ऋण पुनर्गठन पर द्विपक्षीय संशोधन समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए.

ஜனாதிபதி அநுரகுமார திசாநாயக்க அவர்களுடன் கொழும்பில் விரிவானதும் பயனுள்ளதுமான பேச்சுகளில் ஈடுபட்டிருந்தேன். சில மாதங்களுக்கு முன்னர்,ஜனாதிபதியாக பதவியேற்றபின்னர் தனது முதலாவது வெளிநாட்டு பயணத்துக்காக ஜனாதிபதி அநுர குமார திசாநாயக்க அவர்கள் இந்தியாவை தெரிவுசெய்திருந்தார். தற்போது,… pic.twitter.com/7h5roeIQyO

— Narendra Modi (@narendramodi) April 5,2025

दांबुला में 5000 मीट्रिक टन वाला गोदाम बनेगा

दोनों नेताओं ने कृषि के क्षेत्र में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना,दांबुला में अपनी तरह का पहला 5000 मीट्रिक टन तापमान नियंत्रित गोदाम और श्रीलंका के सभी 25 जिलों में धार्मिक स्थलों को 5000 सौर रूफटॉप यूनिट की सप्लाई का भी संयुक्त रूप से ई-उद्घाटन किया.

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने 120 मेगावाट की सामपुर सौर परियोजना के शुभारंभ के लिए वर्चुअल भूमिपूजन समारोह में भी भाग लिया.

पीएम मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण'

इससे पहले श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण' से नवाजा. राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.

दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौते हुए

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की सुरक्षा एक दूसरे से जुड़ी हुई तथा एक दूसरे पर निर्भर है. यह रक्षा समझौता उन सात अहम समझौतों में से एक है जिन पर प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच व्यापक वार्ता के बाद हस्ताक्षर किए गए.

श्रीलंका में भारतीय सेना के हस्तक्षेप के 4 दशक बाद बड़े डील

इस रक्षा समझौते को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यह समझौता श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षा सेना के हस्तक्षेप के लगभग चार दशक बाद हुआ है. दोनों देशों ने त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.


यह भी पढे़ं -'ये 140 करोड़ भारतीयों...' पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से किया गया सम्‍मानित

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap