पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का दावा पेश किया.उपराज्यपाल ने रेखा गुप्ता को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. इन सबके बाद रेखा गुप्ता अपने घर पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं से शालीमार बाग वाला घर भरा हुआ था.
2500 रुपये वाले वादे पर क्या कहा
रेखा गुप्ता ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि शब्दों में इस खुशी को बयान नहीं कर सकती कि कितना गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. प्रधानमंत्री ने देश की एक छोटी और साधारण सी बेटी को देश की राजधानी के मुख्यमंत्री के रूप में जो मौका दिया है,सच में बहनों और बेटियों का उन्होंने सम्मान बढ़ा दिया. आज तक मैंने केवल सुना था,परंतु आज मैं महसूस कर रही हूं. अब एक ही विजन है पीएम मोदी के राजधानी के लिए विजन को पूरा करना. 2500 रुपये देने के वादे को याद दिलाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि मोदी जी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होनी की गारंटी.
प्रवेश वर्मा पर क्या कहा
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के शीशमहल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि शीशमहल को हम म्यूजियम बनाएंगे.प्रधानमंत्री ने जो वादे किए हैं,उसे पूरा करेंगे. वहीं प्रवेश वर्मा की नाराजगी के सवाल पर रेखा गुप्ता ने कहा कि वो नाराज़ नहीं हैं. हम सब एक कार्यकर्ता हैं और जिसे पार्टी जो जिम्मेदारी देती है,वो निभाता है.
रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में गुरुवार को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी. 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.रेखा गुप्ता,दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ी रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।