नवीनतम

अनुकूल लिंक

फिरकी ले रहा मौसम, जानिए कहां घट-बढ़ रहा तापमान, कहां कहां बढ़ा कोहरा

2025-02-18     IDOPRESS

नई दिल्‍ली:

उत्तर भारत के मैदानी इलाके का मौसम लगातार बदल रहा है. कुछ दिनों पहले तक तेज सर्दी से परेशान लोग अब सूरज की तपिश से परेशान हैं. दिन में तेज गर्मी पड़ रही है और हालत ये है कि धूप में घर से निकलना और कुछ दूर चलना भी खलने लगा है. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव के बावजूद रातें अभी भी ठंडी हैं. इस मौसम का प्रभाव आपके शरीर पर भी पड़ रहा है और हर वक्‍त आपका शरीर भी थका-थका सा महसूस कर रहा है. साथ ही यही वो मौसम है,जब आपको अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में तापमान में कहीं गिरावट बढ़ोतरी दर्ज की गई तो कहीं पर गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कई जगहों पर बारिश हुई है तो कुछ जगहों पर कोहरे ने भी लोगों को परेशान किया है. आइये जानते हैं इस बारे में.

कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 1 से 3 डिग्री तापमान बढ़ा है. ये इलाके हैं...

दिल्लीबिहारपश्चिम बंगालझारखंडओडिशाउत्तराखंडमध्य प्रदेशतेलंगानापूर्वी विदर्भ

कहां-कहां हो रही बारिश

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किमअसम और मेघालयअरुणाचल प्रदेशजम्मू क्षेत्रहिमाचल प्रदेशकहां कहां पड़ रहा कोहरा

गंगीय पश्चिम बंगालउप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किमकहां कहां घट रहा तापमान (1 से 3 डिग्री की गिरावट)

पूर्वी राजस्थानगुजराततटीय आंध्र प्रदेशकहां फिरकी ले रहा मौसम (5 डिग्री से अधिक तापमान की घट-बढ़)


सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा

जम्मूदक्षिण पश्चिम राजस्थान

सामान्‍य से 3 से 5 डिग्री ज्‍यादा तापमान

दिल्लीपश्चिमी उत्तर प्रदेशदक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेशगुजरात क्षेत्रकच्‍छ क्षेत्रकोंकणमध्‍य महाराष्‍ट्रविदर्भमराठवाड़ाउत्तर-पश्चिमी और पूर्वी मध्‍य प्रदेशउत्तरी छत्तीसगढ़आंतरिक ओडिशाझारखंडपश्चिमी बंगाल के कुछ इलाके

न्‍यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट

कोंकण एवं गोवाकर्नाटककेरलन्‍यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी

पश्चिमी राजस्‍थानन्‍यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेशमध्‍य और पूर्वी भारत मेंतेलंगानाअसममेघालय


पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिम विक्षोभ पाकिस्‍तान और उससे सटे अफगानिस्‍तान के क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है. इसका असर पश्चिमी राजस्‍थान और उसके आसपास देखने को मिल रहा है. वहीं एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पश्चिमी मध्‍य प्रदेश और एक उत्तरी-पूर्वी आसाम में देखने को मिल रहा है. वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्मि और मध्‍य भारत के कई स्‍थानों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्‍य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 और 20 फरवरी को उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है.

राजस्‍थान में देखने को मिल सकता है असर

मौसम विभाग के मुताबिक,एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह मंगलवार को बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार,18 फरवरी को भरतपुर,जयपुर व बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 19 और 20 फरवरी को भरतपुर,जयपुर,कोटा,बीकानेर व जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

देश के इन इलाकों में छा सकता है घना कोहरा

पश्चिमी बंगाल में गंगा के किनारे वाले अलग-अलग हिस्‍सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में कल और और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार तक यह स्थिति रह सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक,अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे इसमें इजाफा होगा. इसके अगले तीन दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ सकता है. वहीं आईएमडी का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान देश के अन्‍य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.

दिल्‍ली में मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन

दिल्ली में सोमवार मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इस मौसम का सबसे गर्म दिन 11 फरवरी को दर्ज किया गया था और उस दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap