हाथियों पर हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के पोस्टर नजर आए.
नई दिल्ली:
केरल के पलक्कड़ में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लगे पोस्टरों को लेकर विवाद छिड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमास के टॉप लीडर्स के पोस्टर लहराए गए. इनमें याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया जैसे हमास नेताओं के पोस्टर थे. इस आयोजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,जिसके बादभाजपा ने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि केरल में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व काम कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,पलक्कड़ में मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया. इस वार्षिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग जुटे. आयोजन के दौरान रविवार को सजे-धजे हाथियों पर हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के पोस्टर नजर आए. इजरायल से छिड़े युद्ध के बाद अलग-अलग ऑपरेशन में हमास के दोनों ही टॉप लीडर अपनी जान गंवा चुके हैं.हालांकि हमास नेताओं के पोस्टर लहराने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
केरल के पलक्कड़ में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हमास नेताओं के पोस्टर लहराने को लेकर बीजेपी ने देश विरोधी साजिश का आरोप लगाया है.
इससे पहले,अपनी एक पोस्ट में भाजपा नेता ने कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा,"एक साल पहले जब भाजपा ने केरल में एक रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी,जिसमें हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया था तो एलडीएफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब पलक्कड़ में उर्स उत्सव में हजारों लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया - इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की तस्वीरों की हाथियों पर परेड करवाई गईं,जहां एक कम्युनिस्ट मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे." उन्होंने कहा,"यहां क्या संदेश भेजा जा रहा है? पिनाराई विजयन फिर चुप क्यों हैं? यदि उनके पास जरा भी रीढ़ बची है तो कार्रवाई करें,यदि नहीं तो बस इस्तीफा दें और स्वीकार करें कि आप पूरी तरह से 'परायजन' हैं."