Delhi Election : चांदनी चौक से AAP की जीत
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव शनिवार को घोषित किए जा रहे हैं. दिल्ली की चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारपुनरदीप साहनीने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी के सतीश जैन दूसरे नंबर पर रहे. जबकि कांग्रेस के मुदित अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे. बता देंदिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था. अब तक के चुनाव नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
पार्टीउम्मीदवार हार/जीत
BJPसतीश जैनहारAAPपुनरदीप साहनीजीतCongressमुदित अग्रवालहार
अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है,पार्टी आसानी से 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को छू सकती है और उससे 10-15 सीटें अधिक जीत सकती है. इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है. हालांकि,कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर क्या कौन होगा काबिज,BJP और AAP में कड़ी टक्कर