Donald Trump Meme Coin Price: ट्रंप के मीम कॉइन $TRUMP की लॉन्चिंग ने क्रिप्टो इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली:
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले,उनके द्वारा लॉन्च किए गए क्रिप्टो टोकन ने बाजार में हलचल मचा दी है. व्हाइट हाउस लौटने से ठीक पहले,ट्रंप का नया मीम कॉइन (Meme Coin),$TRUMP,एशियाई बाजारों में 73% की बढ़त के साथ $46.06 पर पहुंच गया,जिससे इसकी मार्केट कैप $9.2 बिलियन तक पहुँच गई. CoinMarketCap के अनुसार,इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम $42.2 बिलियन तक पहुंची.
ट्रंप ने शुक्रवार को इस डिजिटल टोकन को पेश किया था,जिसमें जुलाई में हुए उनके हत्या के प्रयास से जुड़ी एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही,उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में और निवेश किया है. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) इंडस्ट्री के लिए ट्रंप का यह कदम हैरान करने वाला कदम था.
ट्रंप ने इस मीम कॉइन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स,ट्रुथ सोशल और X (पूर्व में ट्विटर) पर पेश किया और इसे अपना "ऑफिशियल ट्रंप मीम" बताया. उन्होंने अपने समर्थकों से इस टोकन को खरीदने का आग्रह किया.
My NEW Official Trump Meme is HERE! It's time to celebrate everything we stand for: WINNING! Join my very special Trump Community. GET YOUR $TRUMP NOW. Go to https://t.co/GX3ZxT5xyq — Have Fun! pic.twitter.com/flIKYyfBrC
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 18,2025
इसके साथ ही,कॉइन की मार्केटिंग को लेकर आलोचनाएँ भी की गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार,80% टोकन CIC Digital LLC और Fight Fight Fight LLC जैसी कंपनियों के पास हैं,जो ट्रंप संगठन से जुड़ी हुई हैं.
इकोनॉमिस्ट पीटर शिफ ने $TRUMP की कीमत में बढ़ोतरी को 'डिजिटल गोल्ड' बताया और इसे एक नई वित्तीय ट्रेंड के तौर पर देखा.हालांकि,$TRUMP टोकन की लॉन्चिंग ने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचाई है,लेकिन कई क्रिप्टो एक्सपर्ट इसे लेकर सतर्क रहने की बात कह रहे हैं.
ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को "क्रिप्टो प्रेसिडेंट" कहा था और अब उनके पद संभालने के बाद क्रिप्टो नीति में लचीले नियमों की संभावना जताई जा रही है. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के विकास को समर्थन देने का वादा किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार,वे अपने अगले कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक सलाहकार परिषद बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.