सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी.
सैफ अली खान की तबीयत अब कैसी है,ये हर कोई जानना चाहता है. मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ से सैफ का हेल्थ बुलेटिन (Saif AAli Khan Health Update) जारी किया गया है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगी ने बताया कि सैफ की तबीयत अब कैसी है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है. उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. अब वह खुद चल पा रहे हैं.उनको ज्यादा हिलने-डुलने के लिए फिलहाल मना किया गया है.उनकी रिकवरी बहु अच्छी तरह से हो रही है. हालांकि उनको पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. आईसीयू से सैफ को स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल उनको आराम की जरूरत है. रीढ़ की हड्डी से बाहर आ रहा लिक्विड धीरे-धीरे ठीक हो रहा है.
ये भी पढे़ं-शेर की तरह अस्पताल आए सैफ,शरीर पर खून था,साथ में तैमूर... लीलावती अस्पताल ने जानिए क्या कुछ बताया
सैफ को चार मुख्य जख्म थे,जो गहरे थे.एक गर्दन और सबसे खतरनाक रीढ़ की हड्डी में. एक तेज चीज उनकी रीढ़ की हड्डी में गई थी. वह स्पाइनल कॉड तक गया,लेकिन डैमेज नहीं हुआ. स्पाइनल फ्लूड लीक होने की वजह से हमने सैफ को बेड रेस्ट पर रखा है. आज का उनका हेल्थ अपडेट बहुत अच्छा है. आज उनको हमने चलाया,वह फिट थे. हम कुछ देर में उनको स्पेशल रूम में शिफ्ट कर देंगे.
डॉक्टर्स
लीलावती अस्पताल,मुंबई
किस हालत में अस्पताल पहुंचे सैफ,डॉक्टर ने बताया
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था. वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम हीरो की तरह वहां पहुंचे थे. रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. हालांकि उनको आराम की जरूरत है. डॉक्टर ने कहा कि सैफ की किस्मत अच्छी थी वह 2mm से बच गए. हथियार अगर 2 मिमी और अंदर चला जाता तो उनको बहुत गंभीर चोट लग सकती थी.
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया,हो रही पूछताछ
एक तरफ सैफ अली खान की रिकवरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपना काम कर रही है. सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें लगी हुई हैं. आज बांद्रा पुलिस स्टेशन एक संदिग्ध को लाया गया है,जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि ये नहीं बताया या कि ये संदिग्धक्या हमलावर है या कोई और.
सैफ अली खान अब खतरे से बाहर
बता दें कि बुधवार तड़के 2.30 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के फ्लैट में घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उनको छह जगह चोटें आई,जिनमें दो गंभीर चोटें थीं. सैफ की रीढ़ और गले के पास सर्जरी की गई है. डॉक्टर्स ने बताया कि वह खून से लथपथ होने के बाद भी बहुत ही बहादुरी से खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे. अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।