नवीनतम

अनुकूल लिंक

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में मार गिराए 17 नक्सली

2025-01-17     HaiPress

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें अब तक 17 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है.

बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. बीजापुर के मारूढ़बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर,डीआरजी सुकमा,डीआरजी दंतेवाड़ा,कोबरा 204,205,206,208,210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन चला रही है.

गुरुवार को ही बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए,जिससे विस्फोट हो गया और उनमें से दो घायल हो गए.

बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए थे. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap