नवीनतम

अनुकूल लिंक

ट्रेन में महिलाओं-लड़कियों का चुपके से वीडियो बनाने वालों का इलाज क्या है?

2025-01-10     IDOPRESS

सफर के दौरान महिला का चोरी छुपे बनाया गया वीडियो

नई दिल्ली:

ट्रेन में लड़कियों को घूरते वीडियो,अलग-अलग ऐंगल से,कैमरे का कोण और वीडियो का रिफरेंस पूरी तरह से द्विअर्थी. फेसबुक,इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर (अब X) पर ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं. हाल के दिनों में यह ट्रेंड बढ़ा है. सफर के दौरान किसी किसी महिला यात्री का छिपते हुए वीडियो बनाओ और लाइक्स के चक्कर में सोशल पर वायरल करवा दो. कई बार तो इसमें नाबालिग बच्चियां भी शामिल होती हैं. इन चोरी छिपे वीडियो बनाने वालों का आखिर इलाज क्या है? सोशल मीडिया में इस बढ़ते ट्रेंड पर चिंता भी जताई जाने लगी है.

दिव्या कुमारी नाम की एक लड़की ने एक्स में एक पोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें मनचले एक लड़की का वीडियो बना रहे हैं. इस लड़की को भनक भी नहीं की उसके साथ क्या हो रहा है. वहीं इस वीडियो को बनाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया. ये वीडियो शेयर करते हुए दिव्या कुमारी ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. दिव्या कुमारी ने लिखा 'सरकारों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो बेवजह चोरी छिपे महिलाओं का वीडियो बना लेते है और सोशल पर अपलोड कर देते हैं. एक महिला क्या करती है? इससे ज्यादा पुरुष को अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए की वो खुद क्या करता है'.

आखिर क्या है इन मनचलों का इलाज

दिव्या कुमारी के इस पोस्ट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'जो लोग इस तरह की वीडियो बनाते हैं उन पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए. लेकिन जो लोग इस तरह की वीडियो शेयर करते हैं उन पर भी करवाई होनी चाहिए'.एक अन्य यूजर ने लिखायह तो निजता का उल्लंघन है,इसमें तो सीधे जेल होती है.

सफर करते हुए रहें सावधान

ट्रेन में सफर करना लड़कियों के लिए चुनौतीपूर्ण है. अक्सर ऐसे कई मनचले सफर के दौरान मिल जाते हैं जो कि परेशान करते हैं. महिलाओं को ट्रेन में सफर करते हुए हमेशा सावधान रहना चाहिए. खास तौर पर जब आप अकेले सफर कर रही हों. कुछ भी गलत होने पर रेलवे पुलिस से आप मदद जरूर मांगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap