न्यू ऑरलियंस:
2025 का पहला दिन अमेरिका के लिए खौफनाक रहा. न्यू ऑरलियंस में एक 'फिदायीन' ट्रक ड्राइवर ने नए साल के जश्न को मातम में बदल दिया. जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चलाकर उसने 15 लोगों को रौंद डाला. इस हमले में दर्जनों अन्य घायल हुए हैं. हमलवार ट्रक ड्राइवर को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ढेर कर दिया. उसका नाम शमसुद्दीन जब्बार बताया जा रहा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए जब्बार के 24 वर्षीय भाई अब्दुर जब्बार ने बताया कि "उनके भाई शम्सुद्दीन जब्बार ने कम उम्र में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. शमसुद्दीन के भाई ने कहा कि उनके भाई ने जो किया वो इस्लाम का प्रतिनिधित्व नहीं था. अब्दुर ने कहा कि यह धर्म नहीं बल्कि किसी तरह की कट्टरता है."
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब्बार के ट्रक में ISIS का झंडा लिपटा हुआ मिला है. अमेरिकी अखबार के मुताबिक अमेरिका में पैदा हुआ जब्बर पूर्व सैनिक था. ट्रेलर पार्क की स्थानीय मस्जिद के पास उसके घर में कुछ हैरान करने वाली चीजें मिली हैं. उसने घर में ही भेड़ और बकरों का बाड़ा बनाया हुआ था. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार ने जिस ईवी ट्रक से इस घटना को अंजाम दिया,उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस क झंडा भी लिपटा मिला है. ऐसे में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों इस वारदात को आतंकी हमले से जोड़कर ही देख रही हैं. जानिए अमेरिका पर साल के पहले दिन हुए इस हमले की बड़ी बातें...
यह भी पढ़ें :पहले सड़क पर ट्रक से 15 कुचला फिर मस्क की ड्रीम कार में ब्लास्ट,अमेरिका में हुए हमलों का क्या है आतंकी कनेक्शन
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI आतंकी हमले से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जब्बार ने ऑनलाइन ऐसे वीडियो साझा किए थे,जो उसके ISIS कनेक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं.अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का काला झंडा लहरा रहा था. ट्रक से विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए गए हैं.यह भी पढ़ें :अमेरिका में फिदायीन बन कैसे ट्रक से 15 लोगों को रौंद डाला,VIDEO देख सिहर जाएंगे