नई दिल्ली:
अमेरिका के 39वेंराष्ट्रपतिजिमी कार्टर का निधन हो गया है. अमेरिका में जन्मे जिमी कार्टर का भारत से एक खास नाता रहा है. भारत के हरियाणाराज्य के एक गांव का नाम तो इनके नाम पर रखा गया है. दरअसल,साल1978 में अमेरिका के तत्कालीनराष्ट्रपतिजिमी कार्टर भारत आए थे. अपने इस दौरे के दौरान जब उन्होंने गुरुग्राम जिले के दौलतपुर नसीराबाद गांव जाने की इच्छा जाहिर की तो हर कोई हैरान रह गया और यही सोचने लगा कि आखिर अमेरिका में जन्मे जिमी कार्टर कोदौलतपुर नसीराबाद गांव के बारे में कैसा पता और आखिर क्यों वहां जाना चाहते हैं?
उस वक्त मेरी उम्र 24 साल थी. 3 जनवरी 1978 के जिमी कार्टर हमारे गांव में आए थे. उस समय जब वो आए तो दीवाली जैसा माहौल हो गया था.उनका प्रोग्राम आधे घंटे का था वो 1 घंटे के करीब यहां रहे. तब ताऊ देवीलाल मुख्यमंत्री थी. कार्टर जब आए तो उन्होंने पंचायत बुलाई और कहा कि हम गांव का नाम कार्टपुरी रखना चाहते हैं,तब पंचायत ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया था.
जिमी कार्टर साल 1978 में बतौर अमेरिका के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए थे.उस दौरान मोरारजी देसाई भारत के प्रधानमंत्री थे.जिमी कार्टर अपनी मां और पत्नी के साथ दौलतपुर नसीराबाद गांव गए थे.जिमी कार्टर की मां ने कई वक्त इस गांव में बिताया था.
जब जिमी कार्टर अपनी मांबेस्सी लिलियन कार्टर (Bessie Lillian Carter ) और रोज़लिन कार्टर (Rosalynn Carter) के साथ दौलतपुर नसीराबाद गांव पहुंच तो वहां का पूरा माहौल ही बदल गया. गांव वालों ने सोचा तक नहीं था किअमेरिका के राष्ट्रपति उनसे इतने अच्छे से मुलाकात करें.
दौलतपुर नसीराबाद गांव के लोगों कोजिमी कार्टर इतने पसंद आए कि उन्होंने अपने गांव का नाम ही बदल दिया और'कार्टरपुरी' गांव रख दिया. जबजिमी कार्टर यहां आए थे तो उनके साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी थे.गांव वालों ने धूमधाम से उनका स्वागत किया था औरहरियाणवी पोशाक भेंट की थी. जिसे उन्होंने पहना भी.
कार्टर ने विश्व कूटनीति के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 1982 में कार्टर सेंटर की स्थापना की थी.सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.साल 2015 में उन्होंने खुलासा किया था उन्हें ब्रेन कैंसर है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का कल निधन हो गया है.जिमी कार्टर ने साल 1977 से 1981 तक देश का नेतृत्व किया था.
कार्टर की 77 वर्षीय पत्नी रोज़लिन का 19 नवंबर 2023 में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. कार्टर के कुल चार बच्चे हैं,जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है.