नवीनतम

अनुकूल लिंक

महाकुंभ 2025 : सफाई कर्मियों को याद आया वह पल, जब पीएम मोदी पांव पखारकर किया था सम्मानित

2024-12-20     HaiPress

प्रयागराज:

तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन में सफाई कर्मियों की विशेष भूमिका रहती है. पिछली बार 2019 के अर्धकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखारकर उनका सम्मान किया था. उन सफाई कर्मियों ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की.

साल 2019 में प्रयागराज संगम में सफाई का काम करने वाली ज्योति ने बताया,साल 2019 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले तो हमें बहुत गर्व और आश्चर्य हुआ. उन्होंने हमारा सम्मान किया,जिससे हमें बहुत खुशी हुई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारा भी कोई सम्मान करेगा. इतने सारे सीएम,पीएम आए और चले गए,लेकिन कभी भी किसी ने हमारा ऐसा सम्मान नहीं किया. इस बार भी हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी हमारा सम्मान करेंगे.

उन्होंने बताया कि जब पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की तो वह बहुत भावुक हो गई थीं. साथ ही खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थीं.विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं करने के आरोप पर ज्योति ने कहा,"पीएम मोदी सबका सम्मान करते हैं. विपक्षी के लोगों के इतने लोग आए और गए,लेकिन कभी किसी ने हमारे जैसे सफाई कर्मियों को इतना सम्मान नहीं दिया."

एक अन्य सफाई कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया,"2019 में अर्धकुंभ के दौरान हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि पीएम मोदी हमारे पैर धुलेंगे. लेकिन जब ऐसा हुआ,तो हमें आश्चर्य हुआ कि देश का प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों के पैर धुल रहा है. इस घटना के बाद सभी सफाई कर्मी बहुत खुश हुए."

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के इस कदम से देश भर के सफाईकर्मियों को खुशी मिली होगी. प्रधानमंत्री मोदी से पहले देश के किसी भी सीएम और पीएम ने हमको इतना सम्मान नहीं दिया. जिस किसी भी ने ऐसा देखा होगा,वे बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे.

नरेश कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश-प्रदेश में बहुत बदलाव आया है. वहीं,2019 से उत्तर प्रदेश में भी बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap