नवीनतम

अनुकूल लिंक

गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, इस फैसले के खिलाफ दायर की गई थी याचिका

2024-12-11     HaiPress

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली:

केरल के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा समय और व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने आज वृश्चिकम एकादशी यानी मोक्षदा एकादशी पर पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाली 'उदयास्तमन पूजा' का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया था. प्रशासन ने दलील दी थी कि देव दर्शन समय अवधि के दौरान पूजा आयोजन की वजह से आम दर्शनार्थियों को होने वाली दिक्कतों की वजह से इस पर रोक लगाई गई है.

दूसरें पक्षकारों को भी नोटिस जारी होगा

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने कहा कि आज तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि पूजा शुरू हो चुकी है. हम दूसरें पक्षकारों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष भी जानेंगे. प्रथम दृष्टया तो हम संतुष्ट हैं. ये पूजा जनता को दर्शनों के दौरान होने वाली असुविधा होने के आधार पर रोकी गई है. ⁠पूजा का उद्देश्य देवता की दिव्यता को बढ़ाना है,लेकिन इसे जनता की सुविधा के आधार पर तय नहीं किया जा सकता.

सुनवाई के दौरान पीठ ने दिया ये निर्देश

प्रबंधन को व्यवस्थापन के लिए कोई उपाय खोजना चाहिए. इस कारण की वैधता कितनी है,इस पर विचार करना होगा. पीठ ने आदेश दिया कि मंदिर प्रबन्धन समिति को नोटिस जारी किया जाए. पीठ ने कहा कि इस बीच हम यह निर्देश देते हैं कि मंदिर की वेबसाइट पर उपलब्ध दैनिक पूजा का चार्ट न बदला जाए और न ही हटाया जाए.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap