देश में डिजिटल क्रांति की वजह से कार्यों में पहले की तुलना में काफी सुगमता आई है.
नई दिल्ली:
केंद्रीय पर्यावरण और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के नेतृत्व में देश तमाम बड़े बदलाव का गवाह बना है. दिल्ली के जोरबाग स्थित इंदिरा गांधी पर्यावरण भवन में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते कीर्तिवर्धन सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले दस 10 में भारत में बहुत बदलाव हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सोच का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया भारत की डिजिटल क्रांति की तारीफ कर रही है.
मोदी सरकार की ओर से 1 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था,जिसका उद्देश्य डिजिटल सेवाओं,डिजिटल पहुंच और डिजिटल सशक्तिकरण सुनिश्चित करके भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलना था.
कीर्तिवर्धन सिंह ने देश में डिजिटल क्रांति को लेकर विदेश में हो रही चर्चा और अनुभव से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जब वह विदेश जाते हैं तो वहां की सरकार के प्रतिनिधि और आम लोग बताते हैं कि देश में जो डिजिटल क्रांति आई है,वह वाकई अभूतपूर्व है. डिजिटल इंडिया को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का विजन ने पूरे देश को विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाई है.
देश की डिजिटल भुगतान क्रांति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गति पकड़ रही है. वर्तमान में यूपीआई का उपयोग सात देशों में भुगतान के लिए किया जा सकता है. यूएई,सिंगापुर,भूटान,नेपाल,श्रीलंका,फ्रांस और मॉरीशस में यह सुविधा उपलब्ध है. फ्रांस में यूपीआई का आना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यूरोप में पहली बार इसका उपयोग किया जा रहा है. यह विस्तार भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों को विदेश में रहते हुए या यात्रा करते हुए भी सहजता से भुगतान करने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. कई देशों ने भारत के द्वारा स्थापित यूपीआई का उपयोग करने के लिए एमओयू भी किया है। इससे विश्व पटल पर भारत की डिजिटल क्रांति की विश्वसनीयता बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में भी डिजिटल माध्यम से काम काफी व्यवस्थित हुआ है. परिवेश पोर्टल से समस्याओं का समाधान शीघ्र हो रहा है. पहले पर्यावरणीय मंजूरी में काफी वक्त लगता था. अब परिवेश पोर्टल ने उसे काफी सुगम और पारदर्शी बना दिया है. देश में डिजिटल क्रांति की वजह से कार्यों में पहले की तुलना में काफी सुगमता आई है.