नवीनतम

अनुकूल लिंक

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की 'मैडम माया', जुर्म की दुनिया के बड़े-बड़े काम करवाने में थी माहिर

2024-12-02     HaiPress

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य 'मैडम माया' को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने से जुड़ी खबर सामने आई है. इस गैंग की 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लॉरेंस बिश्नोई ने मैडम माया को बेहद खास टास्क दे रखा था. मैडम माया जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखती थी. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संदेश भी पहुंचाने का जिम्मा इसी के पास था. मैडम माया की गैंग में खूब चलती थी और हर कोई इसकी बात को मानता था.

क्या काम करती थी मैडम माया

मैडम माया ही ये तय करती थी कि गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है और किस बदमाश को किस जेल से कहां ट्रांसफर करवाना है.कौन-सा वकील किस गैंग के किस सदस्य का केस लड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी भी मैडम माया के पास थी.

जयपुर पुलिस के मुताबिक- मैडम माया 2 साल से इस गैंग के लिए काम कर रही थी.जेल में बंद लॉरेंस गैंग के बदमाशों की पूरी डिटेल मैडम माया के पास है.जेल में बंद बदमाशों का संदेश लोकल गैंग तक पहुंचाया करती थी.विदेश में बैठे कई बदमाशों के संपर्क में थी.

जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस के मुताबिक़ पकड़ी गई महिला बदमाश का असली नाम सीमा उर्फ रेणुहै. लेकिन गैंग में उसे मैडम माया के नाम से जाना जाता है.

मैडम माया के खिलाफ जयपुर सहित दिल्ली और हरियाणा में कई मामले दर्ज है. इस गैंग के अब तक सात बदमाश को पकड़ा जा चुका है. बदमाशों के पास सेहथियार बरमाद किए गए थे. इन लोगों की जयपुर में किसी व्यापारी पर फ़ायरिंग करने की थी योजना.

ये भी पढ़ें-मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज थामेंगे AAP का हाथ,दिल्‍ली से लड़ेंगे चुनाव

रिपोर्ट- सुशांत

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap