ये हादसा नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर जमुनहा के पास हुआ है.
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में हुए भीषण सड़क हादसे में5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसारबहराइच की तरफ से आ रहे टेंपो और बलरामपुर की तरफ से आ रही जाइलो कर में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां गहरी खाई में जा गिरी. घटना श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर जमुनहा के पास की है.घायलों को किसी तरह आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन करके गाड़ियों से बाहर निकल गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
मौके पर पहुंचे CO इकौना सतीश कुमार शर्मा ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि सभी भी 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामफेरन पांडेय के बेटे अवधेश कुमार ने मरने वाले लोगों के लिए अफसोस जाहिर किया और घायलों की मदद का भरोसा दिया है.
साबरी ने बताया,"दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से जा रही गाड़ी एक छोटे स्पीड ब्रेकर से टकरा गई. चालक ने एसयूवी पर से नियंत्रण खो दिया,जिससे एसयूवी फिसल गया और सड़क के पास सोन नहर में जा गिरा."
ये भी पढ़ें-यूपी में बाराती को चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा,वीडियो हो रहा वायरल
रिपोर्ट - अम्मार रिज़वी