नवीनतम

अनुकूल लिंक

हमारी संस्कृति सबको जोड़ने की, इसलिए सबसे आगे : जर्मनी में बोले MP के CM मोहन यादव

2024-11-29     HaiPress

मध्य प्रदेश में जर्मन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट शुरू होंगे : मोहन यादव

नई दिल्ली:

जर्मनी दौरे पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नेगुरुवार को'फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश' कार्यक्रम को संबोधित करते हुएकहा कि हमारे देश की संस्कृति सबसे अलग और आगे हैं. यहां परेशानी में आनंद लेने का रिवाज है,सबके साथ चलने की परंपरा है,सबको ज्ञान बांटने का मनोबल है. किसी को नुकसान पहुंचाने से बचने की नीयत है. उन्होंने कहा कि जर्मनी भी इसी ज्ञान,संस्कृति,सच्चाई,एक निष्ठता का सारथी है,इसीलिए हमारे विचारों के करीब है.

शुरुआत चक्र से लेकर महाकाल तक से

सीएम मोहन यादव ने सीधे-सीधे कहा कि दोस्तों के बीच कोई बड़ी,मोटी और गहरी बातों की बजाए कुछ सामान्य बातें करना ही उचित होगा. लेकिन बातों का सिलसिला शुरू होते ही उन्होंने महाकाल से लेकर सूर्य तक जिक्र किया. उन्होंने अशोक चक्र से लेकर नक्षत्रों तक को भी अपनी बातों में जोड़ा. सीएम मोहन यादव ने इस बात को रेखांकित किया कि सब कुछ पाना पुरुषार्थ के बस का नहीं है,बल्कि इसके लिए भाग्य भी जरूरी है. इसी तरह भाग्य के भरोसे भी सब कुछ पा लिए जाने की कल्पना नहीं की जा सकती,पुरुषार्थ भी मायने रखता है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में भाषण,सियासी डायलॉग और वादों प्रलोभन छोड़कर सीधे दोस्ताना लहजे को अपनाया. एक-एक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. जर्मनी में करीब दो लाख भारतीयों की मौजूदगी पर खुशी जाहिर की. साथ ही यहां विभिन्न पाठयक्रम की शिक्षा हासिल कर रहे करीब 35 हजार स्टूडेंट्स के लिए भी गर्व महसूस किया.

सबसे अलग पहचान हमारे भारत की : डॉ मोहन यादव

फ्रेंड्स ऑफ MP को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति सबसे अलग और आगे हैं. यहां परेशानी में आनंद लेने का रिवाज है,इसीलिए हमारे विचारों के करीब है.

बता दें फ्रेंड्स ऑफ MP के आयोजन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माला चढ़ाई गई और तिरंगा झंडा भी लहराया गया.

जमकर की जर्मनी की तारीफ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी यूके और जर्मनी यात्रा पर कहा,"मुझे संतुष्टि है कि हमने जो योजना बनाई थी,उसके अनुसार हमें सफलता मिली और मुझे समझने और सीखने का मौका भी मिला. मैं अपने लोगों को इस यात्रा के हर मिनट और हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. जब हम एकजुटता के साथ अच्छी योजना बनाते हैं,तो परिणाम अच्छे होते हैं...जर्मनी से भी हमें यही मिल रहा है. जर्मनी और भी आगे जा रहा है. मुझे लगता है कि जर्मनी के अंदर एक आंतरिक आग है,जिसके आधार पर हमने उनके देश की भविष्य की चुनौतियों को समझा है जैसे जनसंख्या संकट. कई अन्य चीजों में कई चुनौतियां हैं जो पारंपरिक रूप से जर्मनी को आगे बढ़ाती हैं.

#WATCH | Munich,Germany | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav speaks about his UK and Germany visit


He says,"The purpose of the trip is to make the best use of our time for Madhya Pradesh,for the youth of Madhya Pradesh,for employment of youth,for industrialization,to make… pic.twitter.com/Nm5Cn3FPtW

— ANI (@ANI) November 29,2024उन्होंने कहा जर्मनी इन चुनौतियों से बाहर निकलकर अपनी तकनीक को दूसरे देशों के साथ साझा करने और उस तकनीक के भरोसे के साथ अपनी भविष्य की यात्रा पूरी करने का रास्ता खोज रहा है. हमें ऐसे कई प्रस्ताव मिले,जिनमें सामान्य मध्य प्रदेश को इस भरोसे के साथ आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. और हर क्षेत्र में जिसमें हम आगे बढ़ने की सोचते हैं,चाहे वह कृषि हो,हमारा AI हो,स्वास्थ्य हो,शिक्षा हो,नई तकनीक हो,या भारी उद्योग हो,सभी क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है..."

ये भी पढ़ें-इजरायल से शांति समझौते चाहता है हमास,कुछ शर्तों को भी छोड़ने को तैयार

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap