दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाके (Delhi Prashant Vihar Blast) की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये धमाका पीवीआर (PVR) के पास हुआ. इस बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस धमाके को वेरिफाई करने में लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने से 11 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली.
पिछले दिनों रोहिणी में हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था. ये इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए थे. हालांकि गनीमत ये रही कि ये ब्लास्ट सुबह उस वक्त हुआ,जब वहां लोग मौजूद नहीं थे. जिसके बाद एनआईए समेत शीर्ष जांच एजेंसियां इस विस्फोट के सुरागों को पता लगाने में जुटी हुई हैं.