नवीनतम

अनुकूल लिंक

कर्नाटक के चित्रदुर्ग से 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट और आधारकार्ड भी बरामद

2024-11-19     HaiPress

पुलिस की हिरासत में बांग्लादेशी नागरिक

कर्नाटक के चित्रदुर्ग से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से फर्जी पासपोर्ट और आधारकार्ड भी बरामद हुए. जानकारी के मुताबिककुछ साल पहले ये लोग पश्चिम बंगाल सीमा से दाखिल हुए. जिसके बाद से ये सभी देश के अलग अलग हिस्सों में रह रहे थे. हाल ही में ये लोग खाने-कमाने की तलाश मेंचित्रदुर्गा पहुंचे,लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

झारखंड चुनाव में हावीबांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा

इस बार के झारखंड चुनाव में भीबांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा काफी हावी है. बीजेपीका दावा है कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है,जो कथित तौर पर झारखंड की आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं. वहीं सोरेन ने आरोप लगाया,“असम के मुख्यमंत्री (हिमंत विश्व शर्मा) को मणिपुर में जो हो रहा है,उसके बारे में बोलना चाहिए.”

बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं सोरेन : शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो की गठबंधन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रही है जो आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. झारखंड चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी चौहान ने पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार नवनीत हेम्ब्राम के समर्थन में रोडशो किया. चौहान ने दावा किया कि झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है और लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap